स्वामी जी के मूल्यों को आत्मसात करे युवा पीढी – प्रो. सारंगदेवोत

विवेकानंद संदेश यात्रा का हुआ विद्यापीठ में भव्य स्वागत
उदयपुर 7 दिसंबर। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से  विवेकानंद केन्द्र, कन्याकुमारी राजस् थान प्रांत की ओर से निकाली जारही विवेकानंद संदेश यात्रा का जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के केन्द्रीय कार्यालय प्रतापनगर परिसर मे भव्य स्वागत किया गया। कुलपति प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत ने यात्रा की अगवानी करते हुए स्वामीजी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की  और  दीपदान किया। कुलपति महोदय ने अपने उद्बोधन में  युवा वर्ग से अध्यात्म प्रेरित सेवा को जीवन का मूल मंत्र मानने की शपथ दिलाई साथ ही साथ स्वामी जी के आदर्शों और जीवन मूल्यों को आत्मसात कर अखंड व सनातन भारत के मूर्त स्वरूप को  पुनः प्राण प्रतिष्ठित करने का आह्वान किया। विवेकानंद यात्रा के वरिष्ठ सहकर्मी जगदीश जोशी ने कुलपति महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर जनार्दन राय नागर राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित मेवाड के सबसे उंचे तिरंगे की स्थापना के लिए प्रो. सारंगदेवोत को साधुवाद दिया। यात्रा प्रभारी अशोक खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 50 दिनीय यह यात्रा 33 जिलों से होते हुए 7 जनवरी को जोधपुर पहुंच कर समाप्त होगी। इस अवसर पर डॉ. हेमशंकर दाधिच , प्रो. जीवन सिंह खरकवाल समेत अनेक विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!