स्थायी और पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन, पर्यटन निदेशक ने लिया हिस्सा

जयपुर,4 जून। पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा, संयुक्त निदेशक (विकास) श्री राजेश शर्मा, पीडीसीओआर लिमिटेड के प्रतिनिधि श्री महेश शर्मा ने शनिवार को दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के सहयोग से केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा सतत एवं पर्यटन स्थलों और जिम्मेदार यात्री अभियान के विकास पर आयोजित राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

शिखर सम्मेलन में स्थायी पर्यटन के लिए राष्ट्रीय रणनीति के साथ-साथ स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के लिए नए दिशा—निर्देशों की शुरुआत की गई।  साथ ही सम्मेलन में स्थायी और जिम्मेदार पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने, जैव विविधता की रक्षा करने, आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा देने, सामाजिक-सांस्कृतिक स्थिरता को बढ़ावा देने, आईईसी और क्षमता निर्माण आदि को बढ़ावा देने के उपायों और तरीकों पर चर्चा की गई। 

केंद्रीय पर्यटन विभाग के सचिव, देश में यूएनईपी के निदेशक, आरटीएसओआई के अध्यक्ष ने शिखर सम्मेलन को संबोधित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!