स्कूटी चोरी के मामले में शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 02 स्कूटी बरामद

थाना गोवर्धनविलासः-जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्माके निर्देशानुसार कुंदन कांवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व भूपेन्द्र सिंह वृताधिकारी वृत गिर्वा के सुपरविजन में संजीव स्वामी थानाधिकारी, गोवर्धनविलास मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 310/22 धारा 379 भादस में स्कूटी चोरी के मामले में वांछित आरोपीदेवेन्द्रसिंह उर्फ पप्पु पिता शिवसिंह निवासी जडफा, केलवाडा जिला राजसमन्द हाल म.न. 27 एस 03, आई ब्ंलॅाक, सेक्टर14, गोवर्धनविलास जिला उदयपुरको प्रोडक्शन वारण्ट से जिला कारागृह उदयपुर से दिनांक 15.11.22 को गिरफ्तार कर 02 चोरी स्कूटी को जब्त किया गया। पुछताछ में अभियुक्त ने निम्न वारदाते करना स्वीकार कियाः-
01. दिनांक 31.08.2022 को सुबह के समय एस-01 सेक्टर -14 से डेस्टीना स्कूटी चोरी करना।
02. दिनांक 16.9.2022 को एस-01 सेक्टर -14 से जुपीटर स्कूटी चोरी करना।
टीम सदस्यः-
संजीव स्वामी थानाधिकारी, गोवर्धनविलास, भगवतीलाल स.उ.नि., सुरेन्द्रसिंह कानि.2813, 04. जितेन्द्रसिंह कानि. 2801।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!