सोशल मीडिया पर युव​ती को परेशान करने वाले युवक के विरुद्ध मामला दर्ज

उदयपुर, 14 अप्रैल : जिले के फतहनगर थाना क्षेत्र में एक युवती को सोशल मीडिया पर लगातार परेशान करने और पीछा करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल से आरोपी इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए उसे बार-बार मैसेज भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। युवक द्वारा पीछा किए जाने की घटनाएं भी कई बार सामने आईं। शनिवार शाम करीब 5:50 बजे पीड़िता ने थाने पहुंचकर पूरी घटना की लिखित शिकायत दी। आरोपी की पहचान संतोष उर्फ अंकित सेठ के रूप में हुई है, जो सनवाड़ वार्ड नंबर 2, कुम्हार मोहल्ला का निवासी है। आरोपी के इस व्यवहार से युवती लंबे समय से असुरक्षित महसूस कर रही थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने जल्द न्याय की मांग की है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!