सेठ मथुरादास बिनानी महाविद्यालय में विज्ञान विषय मे स्नाकोत्तर उपाधि शुरू होने पर छात्रों ने मनाई खुशी

विधानसभा अध्यक्ष का जताया आभार

नाथद्वारा।  नाथद्वारा नगर के स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय स्नातक विज्ञान संकाय के सभी पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया जाने व सेठ मथुरादास बिनानी महाविद्यालय में भी विज्ञान विषय में स्नाकोत्तर विभाग शुरू करवाने पर मंगलवार को छात्रों ने खुशी मानते हुए स्थानीय विधयाक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी का आभार व्यक्त किया । 

इन पाठ्यक्रमों में इसी सत्र से प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है व विषय विशेषज्ञों के आने से छात्रों की पढ़ाई भी शुरू हो गई है, 

छात्र नेता सुनील जोशी ने बताया कि काफी लंबे समय से बिनानी महाविद्यालय में विज्ञान संकाय में पीजी खोलने की मांग छात्रों की रही है इसी को ध्यान में रखते हुए डॉ सीपी जोशी को एक पत्र सौपकर इससे अवगत कराया था जिस पर डॉ जोशी द्वारा इसी सत्र से विज्ञान संकाय के सभी विषयों में स्नाकोत्तर शुरू करवा दिया है, हम सभी छात्रों की ओर से अध्यक्ष महोदय का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते है । 

वहीं कन्या महाविद्यालय में भी विज्ञान संकाय शुरू करने से छात्राओं को अब अन्य जगह पढ़ाई करने नही जाना पड़ेगा इसके लिए भी हम विधानसभा अध्यक्ष का हार्दिक धन्यवाद देते है । 

संकाय में प्रवेश शुरू होने पर मंगलवार को सुनील जोशी के नेतृत्व में रुद्रप्रताप सिंह, राहुल खटीक, मितवा चौहान, विशाल रॉय, तरुण प्रजापत, धीरज प्रजापत, ज्योति, सुमन, कोमल, प्रभा आदि ने एक दूसरे को बधाई देते हुए मुह मीठा करवाया व नारेबाजी कर हर्ष व्यक्त किया ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!