सुंदरकाण्ड पाठ के साथ कारसेवकों का सम्मान

उदयपुर, 21 जनवरी। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय सेवा संस्थान और मेवाड़ एजुकेशन के तत्वावधान में शनिवार को शोभागपुरा स्थित परिसर में सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम संयोजक दिनेश शर्मा, पीयूष औदिच्य व विजयलक्ष्मी ने बताया कि इस अवसर पर भारतीय सेवा संस्थान की अध्यक्ष पुष्पा देवी मूंदड़ा के सान्निध्य में विधिवत पूजन-अर्चन के साथ सुंदरकाण्ड पाठ आरंभ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सदस्यों सहित आसपड़ोस सहित आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारी देवेन्द्र अरोड़ा ने कार्यक्रम में आमंत्रित कारसेवकों दिनेश भट्ट, सुशील मूंदड़ा, मुकेश जैन का अभिनंदन किया। उन्हें उपरणा ओढ़ाकर व श्रीराम की छवि प्रदान कर अभिनंदन किया गया।

पाठ के बाद महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इसके बाद भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ महाप्रसाद का वितरण किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!