सीवरेज खुदाई में मिली प्राचीन मूर्ति

चित्तौड़गढ़ 2 नवंबर।  शहर के गांधी चौक में चल रहे सीवरेज खुदाई कार्य के दौरान एक प्राचीन मूर्ति मिली। तहसीलदार शिव सिंह शेखावत ने बताया कि खुदाई के दौरान प्रतिमा मिलने पर पुलिस थाना कोतवाली से सूचना मिली थी। इस पर मौके पर पहुंचे और प्रतिमा को अपने कब्जे में लिया। प्रथम दृष्टया यह प्रतिमा गंधर्व की लग रही है। जिला कलक्टर श्री अरविन्द कुमार पोसवाल के निर्देशानुसार मूर्ति को चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित फतह प्रकाश संग्रहालय में रखवाया गया है, वहां पर विशेषज्ञ जांच कर इसके ऐतिहासिक महत्त्व  के बारे में जानकारी देंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!