उदयपुर 6 अक्टूबर। राजस्थान लेखा सेवा की वर्ष 2010 की अधिकारी सीमा गीतेश श्री ने गुरुवार को शहर कोषाधिकारी का पदभार संभाल लिया।
सीमा गीतेश श्री ने आज पूर्वाह्न में कोषाधिकारी का पदभार संभालने के बाद कोष कार्यालय के विभिन्न प्रभागों का अवलोकन किया और प्रभारियों से उनके प्रभार के दायित्वों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कोष कार्यालय संबंधित लंबित प्रकरणों के बारे में भी पूछा और इनके त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
सीमा गीतेश्री ने कोषाधिकारी का पदभार संभाला
