उदयपुर। सिल्क ऑफ इंडिया की टाउनहॉल में चल रही प्रदर्शनी को जनता की मांग पर 19 जनवरी तक कर दिया है। जिसमें अब कुछ ही दिन शेष रह गये है।
प्रदर्शनी में बनारसी साड़ियाँ, सूट्स और ड्रेस मटेरियल, कोलकाता साड़ियाँ, खादी शर्ट और टॉप, कश्मीरी शॉल और सूट्स, राजस्थानी बांधनी एंड साड़ी और सूट्स, भागलपुरी ड्रेस मटेरियल साड़ियाँ और सूट्स, लखनऊ चिकन सूट्स एंड साड़ी, मुंबई आर्टिफिशियल ज्वैलरी, मधुबनी पेंटिंग, कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स, गुजराती कुशन कवर और बैग्स, जयपुरी टॉप, खेकड़ा बेडशीट, मिर्ज़ापुर भदोही कार्पेट, सहारनपुर फर्नीचर, खुर्जा पॉटरी, झांसी बेडशीट, लड्डु गोपालजी के पोशाक श्रृंगार, गुजराती नमकीन और होम फर्निशिंग आइटम्स की मांग जोरों पर है। मांग को देखते हुए व्यापारियों के चेहरे पर रौनक दिखाई दे रही है। मकर संक्रान्ति से लेकर 19 जनवरी तक 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।