उदयपुर, 17 नवंबर। उदयपुर के एयरपोर्ट रोड बेडवास स्थित माउण्ट व्यू सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में 66वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के तहत था्रे बॉल खेल प्रतियांेगिाता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी भीमसिंह चुण्डावत ने खिलाड़ियों को श्रेठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया और उनकी हौसलाफजाई करते हुए पुरस्कृत भी किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने एवु खेल प्रतिभाओं को उनकी क्षमता एवं प्रदर्शन के आधार पर उपयुक्त मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। राजकीय सेवाओं में भी खिलाड़ियों को विशेष अवसर प्रदान किए जा रहे है। ऐसे में खिलाड़ियों को इनका पूरा-पूरा लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने इस बेहतर आयोजन के लिए शिक्षा विभाग व संबंधित विद्यालय की सराहना की। विद्यालय की ओर से श्री चुण्डावत एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों ने मैच देखा और खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।