उदयपुर, 14 जनवरी। जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजनों को प्रेरित किया जा रहा है।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पी.एल.बामनिया के निर्देशन में परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने शहर के प्रमुख चौराहों से गुजरने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में बताया। डीटीओ डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि शनिवार को शहर के चेतक सर्कल स्थित पहाड़ी बस स्टेण्ड पर सीपीएस स्कूल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक की प्रभावी प्रस्तुति देकर आमजन को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।
सूचना केंद्र में जारी रहा कार्यक्रम
सूचना केन्द्र में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में शहर के विभिन्न वि़द्यालय के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के संबंध में उपयोगी जानकारी दी। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह व हाथीपोल सीआई योगेश चौहान ने वि़द्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और पूछे गये प्रश्नों का सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विभागीय इंस्पेक्टर रानी सुखवाल, हितेश कटारा व चंचल माथुर आदि उपस्थित रहे।
कवि सम्मेलन में किया जागरूक
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शनिवार की शाम सूचना केन्द्र में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने आमजन को जागरूक किया। प्रमुख कवि पी.एल.बामनिया ने ‘रोड़ पर है भीड़ भारी बचके चलना चाहिए-हर नियम ट्राफिक का हमें फोलो करना चाहिए‘, कवि इकबाल हुसैन ने ‘ध्यान भी रखना जरा रफ्तार में-छूट ना सफर मजधार में, डॉ. मधु अग्रवाल ने कार की गति को तुम संभाले रखो-खुदकुशी होगी वरना संभल कर चलो, चन्द्रेश खत्री ने मोबाइल से बाते वो ख्वाबों में चलना और लगी टक्कर मरते है लोग, शाद उदयपुरी ने रखो रफ्तार पर रखो, ना होवे हादसा कोई, सटक जाएगा ये जीवन तेरे स्टंट करने में, डॉ. ज्योतिपुंज ने सड़क सुरक्षा साथ दे जीवन गाथा जोड़-हेलमेट पहना नहीं गिर के माथा फोड़ सहित रमेश शर्मा, नंदकिशोर निर्झर, डॉ राजगोपाल राज, आईना उदयपुरी, पुष्कर गुप्तेश्वर, रामपंचाल भारतीय, तरेश दवे, दीपापन्त शीतल, अकबर खान शाद, नितिन मौलिक, गिरीश जोशी, किरण बाला किरण, स्वाति शकुन्त, दीपेन्द्र, बृजराज सिंह आदि कवियों ने अपनी कविता में आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रेरित किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री का यात्रा कार्यक्रम
उदयपुर, 14 जनवरी। भारत सरकार के संसदीय मामलात एव संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल रविवार 15 जनवरी को दोपहर 12.45 बजे वायुयान से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां से 12.50 बजे सड़क मार्ग से बेगू चित्तौड़गढ़ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।