संभाग स्तरीय अमृता हाट का शुभारंभ आज

उदयपुर, 23 नवंबर। संभाग स्तरीय अमृता हाट का शुभारंभ गुरुवार 24 सितंबर को राजकीय फतह उच्च माध्यमिक ग्राउण्ड में होगा। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक संजय जोशी ने बताया कि हाट से जुड़ी तैयारियों को बुधवार देर शाम तक अंतिम रूप दे दिया गया है। इस हॉट में उदयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्वयं सहायता समूहों की ओर से लगभग 120 स्टॉल्स लगाई जाएगी। इस आयोजन के दौरान बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओं के साथथ उड़ान, जागृति बैक टू वर्क, सामूहिक विवाह, आईएम शक्ति कौशल संवर्धन योजना, शिक्षा सेतु योजना, निशुल्क आरएससीआईटी आरएससीएफए, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, वन स्टॉप सेंटर आदि विभाÛी; महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। शाम को सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हागा। इस हाट का उद्देश्य इस हाट में महिला सशक्तिकरण के साथ स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है जो यहा समूह द्वारा तैयार किए गए  उत्पादों का प्रदर्शन व विक्रय करेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!