श्री श्याम महोत्सव 4 जून को, विषाल भजन संध्या होगी

-कोरोना के बाद पहला आयोजन होने से गजब का उत्साह
-कई जगहों से आएंगे नामी भजन गायक

उदयपुर। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से 4 जून को यहां टाउन हाॅल प्रांगण में सातवां भव्य श्री श्याम महोत्सव आयोजित होगा जिसमें खाटू ष्यामजी का विषाल दरबार सजाया जाएगा और बाबा के भजनों की सरिता बहेगी। कोरोना के कारण पिछले दो-तीन सालों से यह आयोजन नहीं हो पा रहा था, इसलिए इस बार आयोजकों और भक्तों में गजब का उत्साह है।
मंडल के कैलाश गर्ग ने बताया कि भजन संध्या 4 जून को रात 8 बजे से प्रभु ईच्छा तक चलेगी। इस बार भजन संध्या में अपने भजनों की सरिता बहाने के लिए जयपुर से प्रख्यात भजन गायक कुमार गिरिराज और आयुश सोमानी, फतेहाबाद से नरेष नरसी, सोनीपत से भगवान दीक्षित और जयपुर से निजाम एंड पार्टी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि महोत्सव में भव्य निशान यात्रा विशेष आकर्शण होगी। इसके अलावा इत्र वर्षा, बाबा का अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग, फूलों की होली और विषाल भंडारा भी विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। आयोजन की सफलता के लिए महोत्सव का आमंत्रण कार्ड, प्रचार सामग्री, स्टीकर आदि का विमोचन कर प्रथम पूज्य पार्वती नंदन बोहरा गणेशजी के मंदिर में पूर्ण विधि विधान से नेकचार कर उन्हें प्रथम मेहमान के रुप में कीर्तन की रात में पधारने हेतु न्यौता दिया गया। इसके प्श्चात श्री खाटू नरेश मंदिर खाटू धाम नगर, श्री पषुपति नाथ मंदिर मंदसौर, श्री सांवरिया सेठ, श्री चारभुजा नाथ, श्री एकलिंग नाथजी, श्रीनाथजी नाथद्वारा, श्री केसरियाजी, मां त्रिपुरा सुंदरी, मां अंबामाता, सगसजी बावजी, आवरी माता और द्वारकाधीश मंदिरों में आमंत्रण कार्ड भेंट कर आमंत्रित किया गया। गर्ग ने बताया कि इस महोत्सव में सभी लोग सादर आमंत्रित है। इसके लिए कार्ड या निमंत्रण पत्र की आवश्यकता नहीं है। आयोजन को इस बार यादगार बनाने के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!