सूचना केन्द्र में लगेगी 80 वर्ष पूर्व के प्रताप जयंती महोत्सव के दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी
उदयपुर, 1 जून। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर गुरुवार को भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटेक) उदयपुर चैप्टर और सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटेक) उदयपुर चैप्टर के समन्वयक ललित पांडे ने बताया कि सूचना केन्द्र कला दीर्घा में आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में मेवाड़ के गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन व शौर्य से जुड़े ऐतिहासिक स्थानों के बहुरंगी फोटोग्राफ्स के साथ-साथ 70 से 80 साल पूर्व प्रताप सभा के संस्थापक पंडित शिव नारायण शर्मा द्वारा प्रारंभ की गई प्रताप जयंती महोत्सव पर मेवाड़ में होने वाले आयोजनों के दुर्लभ श्वेत श्याम फोटोग्राफ्स को प्रदर्शित किया जाएगा, जिनका संकलन प्रो. महेश शर्मा ने किया है। इसके साथ ही डॉ. कमलेश शर्मा, सुनील पंडित, मनोज व्यास (चावंड) तथा सौरभ पाराशर (गोगुंदा) के क्लिक किए हुए मेवाड़ कांप्लेक्स के फोटोग्राफ्स भी प्रदर्शित किए जा रहे हैं।
लोक कला मंडल में होगी नृत्य नाटिका
महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर 2 जून को शाम 4.30 बजे से 5.30 बजे तक भारतीय लोक कला मंडल में नृत्य नाटिका वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रस्तुति होगी। इस नृत्य नाटिका में महाराणा प्रताप द्वारा अपने वीरों को युद्ध कौशल सिखाने की कला के साथ कन्हैयालाल सेठिया की कविता पाथल-पीथल को भी जोड़ा गया है। इसमें मेवाड़ अधिपति भगवान एकलिंग नाथ (शिवजी) के शिव स्तोत्र को भी सम्मिलित किया गया है।
काव्य संध्या का आयोजन
महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा अकादमी भवन में 2 जून को शाम 5.30 बजे काव्य संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें उदयपुर शहर के कवि साहित्यकार भागीदारी करेंगे।