वीमेन टेलर बैच का समापन

उदयपुर, 21 जुलाई। आईसीआईसीआई आरसेटी संस्थान में जारी वीमेन टेलर बैच का समापन गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक चेतना भाटी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उन्होंने महिलाओं को ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का पूरा लाभ उठाने, आत्मनिर्भर बनने व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में फैशन व मॉडलिंग के क्षेत्र में देशभर में उदयपुर का प्रतिनिधित्व करने वाली आकृति मलिक व कुमुद बुटीक ने भी महिलाओं को प्रोत्साहित किया। संस्थान के शरद माथुर ने बताया कि समापन अवसर पर 17 प्रशिक्षणर्थियों को प्रमाणपत्र व टूलकिट वितरित किए गये।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!