विश्व साईकिल दिवस पर-साइकिल रेली निकाल पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

धरती और मनुष्य दोनो को सेहत बनाती है, साइकिल – प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुर 03 जुन/ विश्व साईकिल दिवस पर शुक्रवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की ओर से फतह सागर पर निकाली गई साईकिल रेली को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, प्रो. गजेन्द्र माथुर, प्रो. सुमन पामेचा, डॉ. धमेन्द्र राजौरा, डॉ. भवानी पाल सिंह राठौड, पार्षद गिरिश भारती ने  हरी झण्डी दिखा कर रवाना की। रेली स्वरूप सागर से होती हुई, मोती मंगरी , फतेह सागर होते हुए पुनः स्वरूप सागर पर सम्पन्न हुई। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि साइकिल चलाने से वजन कम करने में  तो मदद मिलती है, साथ ही मांसपेशियां भी मजबूत होती है। पर्यावरण के लिहाज से भी साइकिल चेलाना एक बहुत अच्छी क्रिया है। यह वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने में सहायक तो है ही साथ ही साइकिल चलाने से किसी प्रकार के ईंधन का भी खर्च नहीं  होता है। इस अवसर पर डॉ. बलिदान जैन, डॉ. बबीता रसीद, डॉ. अमिया गोस्वामी, डॉ. प्रकाश शर्मा, डॉ. लाल राम जाट, डॉ. दिनेश श्रीमाली, डॉ. भारत सिंह देवडा, डॉ. रोहित कुमावत, डॉ. युवराज सिंह राठौड, डॉ. अजिता रानी, डॉ. एसबी नागर, जितेन्द्र सिंह चौहान, कृष्णकांत कुमावत, बाल कृष्ण शुक्ला, डॉ. भगवती लाल श्रीमाली,  डॉ. भुरालाल श्रीमाली, डॉ. शाहिद कुरैशी, सहित विद्यापीठ के कार्यकर्ता एवं आमजन ने साइकिल रेली में भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!