मुख्य सूचना आयुक्त व सूचना आयुक्तों का दल 5 को उदयपुर में
उदयपुर, 3 अगस्त। मुख्य सूचना आयुक्त व सूचना आयुक्तों के विशेष कोर्ट कैंप का आयोजन 6 अगस्त को उदयपुर में किया जा रहा है। इसके लिए मुख्य सूचना आयुक्त व सूचना आयुक्तों का दल 5 अगस्त को दोपहर 3 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। यहां से यह दल सर्किट हाउस जाएगा। 6 अगस्त को सुबह 9.30 में सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन तथा सुबह 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय में विशेष कोर्ट कैंप का आयोजन किया जाएगा।
नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
उदयपुर, 3 अगस्त। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा सत्र 2022-23 में कक्षा 11 में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। मावली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य मोहन कुमार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 18 अगस्त तक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में संचालित कला संकाय में वर्तमान में 19 रिक्तियां हैं।