उदयपुर, 03 अगस्त। राज्य सरकार के विधि विभाग की शासन सचिव श्रीमती अनुपमा राजीव बिजलानी ने पीडि़त पक्ष को शीघ्र न्याय दिलवाने एवं इस कार्य में अभियोजन पक्ष को आ रही परेशानियों के निस्तारण के संबंध में सर्किट हाऊस उदयपुर में जिला कलक्टर, लोक अभियोजक, विशिष्ठ लोक अभियोजक एवं अपर लोक अभियोजकगण के साथ बैठक ली।
बैठक में लोक अभियोजक कपिल टोडावत ने अभियोजकगण की मुख्य रूप से कार्यालय कक्ष एवं पर्याप्त स्टाफ नहीं होने की समस्या बताते हुए इस समस्या का शीघ्र समाधान कराये जाने का निवेदन किया। इस पर शासन सचिव श्रीमती बिजलानी ने लोक अभियोजकगण को कार्यालय कक्ष उपलब्ध करवाने व इन कार्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त पदों के विरूद्ध सेवानिवृत कार्मिक या होमगार्ड के माध्यम से संविदा सेवाएं उपलब्ध करवाये जाने हेतु जिला कलक्टर से वार्ता की। जिला कलक्टर ने इस समस्या के समाधान हेतु यथासम्भव शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। शासन सचिव ने अभियोजकगण को अभियोजन पक्ष की ओर से तत्परता से प्रभावी पैरवी करने एवं पोक्सो एक्ट से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अभियोजक को 2 वर्ष से अधिक पुराने मुकदमों में शीघ्र निस्तारण करवाये जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
विधि विभाग की शासन सचिव ने ली बैठक
