विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा, 2021 के अभ्यर्थी करा सकेंगे प्राप्तांकों की री-टोटलिंग

ऑनलाइन की करना होगा आवेदन, प्रश्नों की संख्या अनुसार ऑनलाइन ही करना होगा भुगतान

उत्तर पुस्तिकाओं के पुनः परीक्षण की सुविधा देय नहीं होगी

जयपुर, 14 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा, 2021 के अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की पुनः गणना कराने का अवसर दिया है। इसके लिए अभ्यर्थी 15 से 24 जून 2022 रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा, 2021 के साक्षात्कार आयोजित कर 20 अप्रेल 2022 को परिणाम जारी किया गया था। नियमानुसार परीक्षा में प्राप्तांकों की पुनः गणना कराए जाने का अवसर अभ्यर्थियों को दिया जा रहा है। उत्तर पुस्तिकाओं में प्राप्त अंको की पुनः गणना के लिए आयोग की वेबसाइट पर एग्जाम डैशबोर्ड में उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। प्राप्तांकों की पुनः गणना के लिए प्रति प्रश्न 25 रूपए की दर से शुल्क का ऑनलाइन ही भुगतान करना होगा। ऑनलाइन रूप से प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र एवं शुल्क स्वीकार्य नहीं होगा। उत्तर पुस्तिकाओं का पुनः परीक्षण किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!