विधानसभा अध्यक्ष ने राजसमंद में विभिन्न कार्यक्रमों में लिया भाग , गृह राज्य मंत्री भी रहे मौजूद 

लोकार्पण व छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में लिया भाग 
जयपुर, 17 नवम्बर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने गुरूवार को राजसमंद जिले के नाथद्वारा में सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाथद्वारा में नवीन सेमिनार हॉल कक्षा कक्षों के लोकार्पण एवं छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में भाग लिया । इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव भी मौजूद रहे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने कहा कि युवा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढें और अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र में संर्वागींण विकास का प्रयास कर रहे है जिससे यहां के लोग आगे बढ सके। इस अवसर पर उच्च शिक्षा व गृह राज्य मंत्री श्री यादव ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया और कहा कि हम राज्य को शिक्षा को आगे बढाने के लिये प्रतिबद्व है। कार्यक्रम में कुलपति, समाजसेवी श्री देवकीनन्दन गुर्जर, श्री हरिसिंह राठौड, नवीन छात्र संध के पदाधिकारी कालेज प्रिंसीपल , अन्य स्टाफ विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।
 इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी व राज्य मंत्री श्री यादव देर शाम अर्बन कोऑपरेटिव बैंक नाथद्वारा की रजत जयंती के उपलक्ष में आयोजित शेयर धारक सम्मेलन में भाग लिया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!