भीलवाडा 16 जनवरी। सड़क सुरक्षा सप्ताह में आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के दौरान सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय में वाहन चालकों एवं अन्य व्यक्तियों को ठस्ै प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण डॉ. अनुराग शर्मा द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त एवं घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर (दुर्घटना के 1 घंटे के भीतर) किस प्रकार सीपीआर दे कर घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। प्रशिक्षण के दौरान जिला परिवहन अधिकारी ने गुड सेमेरिटन, योजना के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर (दुर्घटना के 1 घंटे के भीतर) यदि हॉस्पीटल पहुचा कर उसकी जान बचाने मे मदद करता हैं तो उसे सरकार की तरफ से नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
मुख्य चौराहों एवं तिराहों पर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के उड़नदस्तों, हितधारक विभाग एवं संस्थाओं द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई तथा जिले में विशेष वाहन चैकिंग अभियान भी चलाया गया। शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस मित्र, पुलिस कर्मी, एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने वाहन चालकों से सड़क नियमों की पालना हेतु समझाइश की गई।
कल सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित की गई विभिन्न आयोजित प्रतियोगिताओं मे विजेता रहे प्रतिभागियों एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को पारितोषिक वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन आजाद नगर स्थित ट्रेफिक पार्क में किया जाएगा।