वार्म्थ बाय उद्यम प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को स्वेटर व जूते वितरीत

उदयपुर। रोटरी क्लब उद्यम ने अपने वार्म्थ बाय उद्यम प्रोजेक्ट के तहत आज काया गांव में बच्चों और माताओं को सर्दी से बचाव के लिये स्वेटर और जूते वितरित किये।
क्लब अध्यक्ष पुष्कर चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में टीम सचिव मेखला भौमिक, प्रोजेक्ट चेयर वैभव शर्मा और मेम्बरशीप डायरेक्टर देवेन्द्र चौधरी, रत्न अंजली सिंह, हाशिम अली ने पूरी उद्यम टीम के साथ सक्रिय रूप से भाग लिया।

ख़ुशिया ग्रुप की ओर से जरूरतमंद बालकों को स्वेटर वितरीत
खुशियंा ग्रुप की ओर से स्व.जयंतीलाल रजावत की स्मृति में मावली के नउवा सिथत राजकीय प्राथमिक विद्यालय खादरा में ज़रूरतमंद बालक्-बालिकाओं को स्वेटर वितरीत् किये गये। इस अवसर पर जितेंद्र ,जितेश ,रितेश और निखिल उपस्थित थे।

पुष्पेन्द्र मुनि ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख प्रदेश में खुले में मांस व शराब की बिक्री पर रोक की मांग की  
उदयपुर। श्रमण संघीय पुष्पेन्द्र मुनि ने नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर प्रदेश में खुले मे ंमंास व शराब की बिक्री पर रोक लगानें की मांग की।
उन्होंने मुख्यमंत्री को मंगलकामनायें देते हुए आग्रह किया कि शीघ्र ही प्रदेश में खुले में मीट-मांस बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के स्थायी आदेश जारी करें।
राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थलों केसरिया जी, श्री नाथ जी ( नाथद्वारा) श्री तिजारा जी, खाटू श्याम जी, महावीर जी, श्री साँवरिया सेठ, त्रिनेत्र गणेश जी (रणथंभोर ) इत्यादि प्राचीन व जनमान्य ऐतिहासिक तीर्थों को “पवित्र क्षेत्र घोषित किया जाए,ता कि वहाँ पर मीट मांस-शराब की बिक्री नहीं हो। देवस्थान विभाग अंतर्गत के आने वाले धार्मिक क्षेत्रों के अतिरिक्त् अनय धािर्मक स्थलों के 500 मीटर में मीट मांस, शराब की दुकानों पर स्थायी पाबंदी लगाई जाए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री उपरोक्त मांगों पर शीघ्र विचार कर इन पाबंदी लगानें का निर्णय करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!