चित्तौड़गढ़, 30 नवम्बर। राजस्थान सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, 2022 के तहत 20 हजार यात्रियों को यात्रा कराएगी। इसमें 18 हजार यात्रियों को रेल मार्ग से एवं 02 हजार यात्रियों को हवाई मार्ग से
यात्रा करवायी जाएगी। यात्रा हेतु यात्री के रिपोर्ट करने से लेकर यात्रा समाप्ति तक की समस्त व्यवस्थाऐं राजस्थान सरकार की तरफ से पूर्णतया
निःशुल्क है। चयनित यात्रियों को मेडिकल रिपोर्टिंग या अन्य किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है।
देवस्थान विभाग को विभिन्न यात्रियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कतिपय जालसाजों द्वारा 9680258517 एवं अन्य नम्बरों से फोन कर फोन नं. 7742752226 पर यात्रा हेतू राशि जमा कराने का बोल कर गुमराह करने की सूचना प्राप्त हुई है। विभाग ने
समस्त नागरिकों व यात्रियों को आगाह किया है कि ऐसी फर्जी कॉल के प्रति सचेत रहें। किसी भी सुविधा के नाम पर कोई राशि किसी भी व्यक्ति, संस्था या वेंडर को भुगतान नहीं करें। IRCTC एवं अन्य वेंडर्स का समस्त भुगतान राज्य सरकार कर रही है।