उदयपुर, 30 मई। शहर के बीच सूचना केन्द्र के मुक्ताकांक्षी रंगमंच पर जारी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की जादूगर आंचल का जादू लेकसिटी पर छाया हुआ है। उदयपुरवासियों सहित यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक आंचल के जादू का लुत्फ उठा रहे है। संस्था के निदेशक गिरधारी कुमावत ने बताया कि शनिवार- रविवार को अवकाश होने की वजह से सारे शो फुल रहे। इस दौरान राजस्थान के विभिन्न शहरों के साथ गुजरात-महाराष्ट्र से आए पर्यटकों ने भी आंचल के शो का लुत्फ उठाया। जादूगर आंचल के कारनामों से सभी को खासा प्रभावित किया। जादू देखने आये बच्चों ने भी आंचल के साथ मंच पर तालियां बटौरी। इन नन्हें-नन्हें बच्चों को आंचल ने मोबाइल की दुनिया से दूर रहने और मन लगाकर पढ़-लिखने व खेलकूद में आगे बड़ने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने आंचल दीदी के साथ डांस भी किया। मैजिक शो में उदयपुर निवासी और मशहूर टीवी एंकर रुबिका लियाकत अली ने भी जादू का मंचन देखा और जादूगर आंचल की भूरी भूरी प्रशंसा की।
लेकसिटी में छा रहा है आंचल का जादू
