लूट के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

थाना झल्लारा: जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर द्वारा सम्पति सबंधीं अपराधों मंे वांछित अभियुक्तों की धरपकड हेतु दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिस पर मुकेष सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व सुश्री सुधा पालावत वृत्ताधिकारी वृत्त सलुम्बर के निर्देशन मंे परमेश्वर पाटीदार थानाधिकारी, झल्लारा मय टीम द्वारा कराकला में प्रार्थी के 3000 हजार रूपये व मोबाइल लूट के मामले में वांछित अभियुक्त मांगीलाल पिता रुपलाल उर्फ रतना निवासी घाघरी, मावद फला, सलुम्बर को बापर्दा डिटेन किया जाकर बाद पुछताछ गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
प्रकरण में पूर्व में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण का माल मशरुका बरामद किया जा चुका है।
टीम सदस्यः परमेश्वर पाटीदार थानाधिकारी, झल्लारा, कलपेश पाटीदार हैड कानि.2430, गणेशाराम कानि.1048, प्रवीण सिंह कानि.574, धमेन्द्र सिंह कानि.2328, गोपाल कानि.2339 थाना सलुम्बर।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!