लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भींडर पहुंच डॉ. सैयदना साहब से मुलाकात की, फिर उदयपुर आने का दिया न्यौता

उदयपुर. मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने शुक्रवार को भींडर पहुंचकर शिया दाऊदी बोहरा समुदाय के 53वें आलीकदर डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब से शिष्टाचार भेंट की। लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और आलीकदर डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने चर्चा कर पुरानी यादों को तरोताजा किया। इस अवसर पर शिया दाउदी बाेहरा समाज के पदाधिकारियों ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से कहा कि आपने साल 2014 में डॉ. सैयदा साहब को सागवाड़ा जाकर समाज की तरफ से आमंत्रित किया तो डॉ. सैयदना 7 दिन के प्रवास पर उदयपुर आए। अब फिर से मुहर्रम पर आने का न्यौदा दें। लक्ष्यराज सिंह ने बोहरा समाज के इस प्रस्ताव को फिर से डॉ. सैयदना साहब के समक्ष प्रस्तुत किया तो उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। लक्ष्यराज सिंह का उदयपुर से भींडर के बीच विभिन्न समाज-संगठनों के पदाधिकारियों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!