उदयपुर 1 अगस्त। ग्रीन पीपल सोसायटी ने आज सुथार मादड़ा गॉव में ग्रीन पीपल सोसायटी द्वारा वन महोत्सव आयोजन किया। महोत्सव के मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक आर.के. जैन थे। अध्यक्षता उप वन संरक्षक सुपांग शशि ने की जबकि विषिष्ट अतिथि सहायक वन संरक्षक देवेन्द्र कुमार तिवारी रहे।
ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सोसायटी द्वारा गोद लिए गए गांव में की गई गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि जैन में कहा कि जिस तरह जलाषय एवं जलीय पक्षियों के संरक्षण से मेनार गांव विष्व पटल पर पहुंचा है उसी तरह जलाषय एवं जलीय पक्षियों के लिये सुथार मादड़ा गांव की भी अपनी विशिष्ट पहचान बनेगी। समारोह अध्यक्ष सुपांग शषि ने पक्षियों के महत्व के पौधों का संरक्षण करने व पौधरोपण का सुझाव दिया। देवेन्द्र तिवारी ने रोपित पौधों की सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताया।
इस अवसर पर ग्रामीण महिला-पुरूष व छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर जामुन, बरगद, पीपल, आम, आदि प़क्षी महत्व एवं जन महत्व के 200 पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम दौरान ही पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी लगाये गए।
समारोह में ग्रीन पीपल सोसायटी के सदस्य प्रो.आई.जे माथुर, वीरपाल सिंह राणा, अरूण सोनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के सचिव डॉ. सतीष शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उपसरपंच योगेन्द्र सिंह राव ने किया।