राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने किया महिला कारागार व स्वाधार गृह का किया निरीक्षण

उदयपुर, 28 मई। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उदयपुर दौरे के दूसरे दिन महिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला बंदी बैरिक में तैयार भोजन की गुणवत्ता, बच्चों के लिए संचालित क्रेच एवं बंदी चिकित्सालय, बंदी मनोरंजन कक्ष का जायजा लेकर कारागृह में महिलाओं से संवाद किया। संवाद के दौरान महिला बंदियों ने अपनी समस्या अध्यक्ष शर्मा के समक्ष रखी।
महिलाओं की समस्याओं का हो समाधान -शर्मा
शर्मा ने प्राप्त विभिन्न परिवेदना के निस्तारण के लिए कारागृह प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही अधीक्षक केंद्रीय कारागृह उदयपुर को मासिक निरीक्षण एवं महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के भी निर्देश दिये। उन्होंने समय पर पेशी हेतु भेजने, निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने, जमानत एवं पैराल की अपील कराने एवं परिवारजनों से वार्ता एवं मुलाकात के लिए नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये। अध्यक्ष रेखा शर्मा को महिला कारागृह में नियमानुसार गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक कारागार रेंज, उदयपुर कैलाश त्रिवेदी, अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह राजेन्द्र कुमार, प्रभारी अधिकारी महिला बंदी सुधारगृह श्रीमती विनीता सक्सेना, सुषमा कुमावत अध्यक्षा रोटरी क्लब रेखा सोनी, विजयलक्ष्मी गुलाटिया आदि उपस्थित रहे।

सेवा मंदिर द्वारा संचालित स्वाधार गृह भी पहुंची महिला आयोग अध्यक्षः
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा ने सेवा मंदिर द्वारा संचालित स्वाधार गृह बडगांव के निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्वाधार गृह में निवासरत महिलाओं एवं बच्चों के साथ संवाद कर उन्हें जीवन में आगे बढने एवं शिक्षा से जुडने के लिए प्रेरित किया और बच्चों के लिए नवीन क्रेच खोलने के प्रस्ताव को तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने निवासरत महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश भी प्रदान किये। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उपनिदेशक मान्धाता सिंह, सेवा मंदिर के नरेन्द्र जैन एवं श्रीमती विमला चौहान आदि उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!