राज्य सरकार के निर्देशानुसार निराश्रित गृह के बच्चों के साथ मनाई दिवाली

उदयपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में उदयपुर जिले के शहरी क्षेत्र के समस्त निराश्रित गृहों के बच्चों के साथ दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए एक वृहद कार्यक्रम नारायण सेवा संस्थान, लियो का गुडा, उदयपुर में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत निराश्रित बालगृह, नारायण सेवा संस्थान में आवासित बच्चों के लिए गुरूकुल शिक्षा की शुरूआत भी की जिसका शुभारंभ वल्लभनगर विधायक श्रीमती प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, समाजसेवी विवेक कटारा ने किया। कार्यक्रम मे समाजसेवी गोपाल शर्मा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, समाजसेवी पंकज कुमार शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा, गिर्वा एसडीएम श्रीमती सलोनी खेमका एवं बड़गांव एसडीएम श्रीमती मोनिका जाखड, सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एंबेसडर डॉ. दिव्यानी कटारा, राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शैलेन्द्र पण्ड्या एवं वर्तमान सदस्य राजीव मेघवाल, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ध्रुव कुमार एवं समस्त सदस्यगण, उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के मान्धाता सिंह राणावत एवं बाल अधिकारिता सहायक निदेशक श्रीमती मीना शर्मा एवं नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक एवं संचालक कैलाश मानव, प्रशांत अग्रवाल, पुत्रवधु श्रीमती वंदना अग्रवाल आदि उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य ब्लॉक में संचालित निराश्रित गृहों के बच्चों के साथ भी वहां पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में उदयपुर शहरी क्षेत्र के लगभग 500 बच्चे कार्यक्रम में शरीक हुए। इसके अलावा उदयपुर जिले में तारा संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम के 50 वृद्धजन भी उपस्थित हुए एवं इन समस्त वृद्धजनो व बच्चों को संस्थान की ओर से विभिन्न प्रकार के पटाखे, मिठाई आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा दी गयी। तत्पश्चात उन्हें विशेष भोजन भी करवाया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!