राज्य अंतर जिला सिविल सेवा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उदयपुर उपविजेता

खिलाडि़यों ने जिला कलक्टर को सौंपी ट्रॉफी, कलक्टर ने दी टीम को बधाई
उदयपुर, 10 अक्टूबर। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से षष्टम राजस्थान राज्य अंतर जिला सिविल सेवा वॉलीबॉल प्रतियोगिता जैसलमेर में आयोजित हुई, जिसमें उदयपुर जिला उपविजेता रहा।
जिला कलेक्टर कार्यालय के खेल मंत्री व सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि दल के उदयपुर लौटने पर उपविजेता की ट्रॉफी जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को एडीएम सिटी श्रीमती प्रभा गौतम व एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर की मौजूदगी में सुपुर्द की गई। कलेक्टर ने सभी खिलाडि़यों को बधाई दी और आगे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
इस टीम में सुरेंद्र सिंह चुंडावत, जितेंद्र चौबीसा, नरेश पालीवाल, रोशन डांगी, शशांक जोशी, जगत सिंह झाला, संजय भट्ट, संजय वैष्णव, जगदीश सोनी, गोविंद लाल मेहता, शंकर लाल डांगी, राजेंद्र सिंह, मुकेश कल्याणा आदि का योगदान रहा।
राज्य स्तरीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता आज से
उदयपुर 10 अक्टूबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा राज्य स्तरीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता का आयोजन 11 अक्टूबर, मंगलवार से 13 अक्टूबर तक मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार प्रातः 10 बजे राजस्व मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट के मुख्य आतिथ्य में होगा जबकि अध्यक्षता जनजाति राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद अर्जुन लाल मीणा, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया तथा ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा उपस्थित रहेंगे।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा तथा साहित्य से संबंधित विविध गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!