राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष 17 को लेंगे बैठक

उदयपुर, 12 अगस्त। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा बुधवार 17 अगस्त को सुबह 9 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। वे सुबह 9.30 से 10.10 बजे तक सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति के उत्थान व अधिकारों के लिए जिले में कार्यरत सामाजिक संगठनों, एनजीओ व अनुसूचित जाति के लोगों के साथ बैठक लेंगे। तत्पश्चात 10.30 से 11.30 बजे तक कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात वे चित्तौड़गढ़ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

एनवाईके के क्षेत्रीय निदेशक ने की संगठन के कार्यक्रमों की समीक्षा
उदयपुर, 12 अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र संगठन पश्चिम क्षेत्र जयपुर के क्षेत्रीय निदेशक पवन कुमार अमरावत ने शुक्रवार को नेहरू युवा केन्द्र उदयपुर की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करने एवं राष्ट्र व समाज हित में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान, ग्रामीण क्षेत्रों में युवा मण्डल विकास अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य चेतना, सामाजिक अंकेक्षण आदि जनजागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया केन्द्र द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी और आगामी कार्ययोजना के संबंध में क्षेत्रीय निदेशक को अवगत कराया। अंत में आभार लेखा व कार्यक्रम सहायक गोपाल वैष्णव ने जताया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!