राजसमंद : स्वच्छता रन में बालकृष्ण स्टेडियम से पंचायत समिति तक दौड़े कलक्टर, सीईओ, स्कूलों-कॉलेजों के विद्यार्थी, समाजसेवी और अन्य जन

फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0
 
दौड़ में विजयी रहने वालों को कलक्टर ने किया सम्मानित 
 

राजसमंद। फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान अंतर्गत शुक्रवार सुबह 8 बजे स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम के साथ विशेष स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ बालकृष्ण स्टेडियम से प्रारंभ होकर पंचायत समिति तक आयोजित की गई। आयोजन में युवाओं, महिलाओं और विभिन्न महाविद्यालयों व स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे शहर में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश फैला।

कलक्टर असावा और अधिकारियों ने जम कर दौड़ लगाई और स्वच्छता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए पुलिस जवानों ने बालकृष्ण स्टेडियम से लेकर पंचायत समिति तक ट्रैफिक और परिवहन व्यवस्था संभाली। आयोजन में नेहरू युवा केंद्र और जिला खेल अधिकारी ने आमजन एवं युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जबकि राजीविका समूह की महिलाओं ने भी बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

एसआरके, बी.एन.लॉ कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, सेंट मीरा कॉलेज, द्वारकेश कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज और माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों ने भी बड़ी संख्या में दौड़ में हिस्सा लिया। स्काउट गाइड एवं हिंदुस्तान स्काउट गाइड से जुड़े युवाओं ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इस आयोजन में योगदान दिया। अभियान के तहत सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का भी पूरा ख्याल रखा गया, जिसमें एंबुलेंस, डॉक्टर और दवाइयों की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की गई। इस सफल आयोजन ने जिले में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति एक नई चेतना का संचार किया है और ‘फिट इंडिया’ मिशन के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने का काम किया है।

जिला कलक्टर ने युवाओं को फिट इंडिया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई। पंचायत समिति सभागार में आयोजित समारोह में जिला कलेक्टर ने फिट रहने पर अपना उद्बोधन दिया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बृज मोहन बैरवा ने स्वच्छता, एकल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया उन्होंने सभी को भागीदारी निभाने पर आभार व्यक्त किया। दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम मुकेश तेली, द्वितीय तुलसा सिंह, तृतीय तलवीर सिंह रहे। इसी तरह महिला वर्ग में पूजा लोहार प्रथम, ओमा लोहार द्वितीय, दीक्षिता सिसोदिया रही जिनका जिला कलेक्टर ने इकलाई पहनाकर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद (नोडल अधिकारी) सुमन अजमेरा, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकुट बिहारी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) नूतन प्रकाश जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) राजेन्द्र गगड,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार शर्मा, जिला खेल अधिकारी धर्मवीर सिंह, नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम अधिकारी हनवंत सिंह चौहान,स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) नानालाल सालवी,सी.ओ. भारत स्काउट गाइड अभिलाषा मिश्रा, सीओ हिन्दुस्तान स्काउट गाइड दीपक मेहरा, राष्ट्रीय युवा अवॉर्डी शंकर लाल गाडरी,मनीष दवे, विनोद कुमावत उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक श्याम सिंह सिसोदिया ने किया। फिट इंडिया रन में पुलिस जवान, स्काउट, गाइड, माय भारत स्वयंसेवक, स्वच्छ केलवा हरित केलवा के स्वयंसेवक, खिलाड़ी, स्कूली छात्र छात्राओं ने सहभागिता निभाई।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!