थानाधिकारी राजनगर ने किशनलाल पिता भज्जाराम जाति भील उम्र 21 साल निवासी सुन्दरचा थाना राजनगर द्वारा अपने कब्जे मे देशी घुमर शराब के 52 पव्वे रख अवैध रूप से परिवहन करने पर किया गया।
थानाधिकारी कुंवारिया ने रामलाल पिता कालु जी भील निवासी घाटी थाना कुंवारियां द्वारा अपने कब्जे मे देशी घुमर शराब के 52 पव्वे रख अवैध रूप से परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
थानाधिकारी कुंवारिया ने शंकर लाल पिता रूपा जी जाति नायक निवासी काबरी थाना कुंवारिया द्वारा अपने कब्जे मे देशी घुमर शराब के 55 पव्वे रख अवैध रूप से परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
थानाधिकारी काकंरोली ने श्री महेन्द्र सिह पिता राम सिंह निवासी गुडली थाना कांकरोली द्वारा अपने कब्जे मे 52 देषी सादा मदिरा के पव्वे रख बिना वैध कागजात के परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
थानाधिकारी काकंरोली ने श्री नरेन्द्र टाक पिता भवर लाल जाति टाक निवासी मोही थाना कांकरोली द्वारा अपने कब्जे मे 60 देषी गुलाब शराब के पव्वे रख बिना वैध कागजात के परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
थानाधिकारी रेलमगरा ने श्री राम सिह पिता भैरूसिह जाति राजपुत उम्र 45 साल निवासी पीपली डोडियान पुलिस थाना रेलमगरा द्वारा प्लास्टिक के कटटे मे देशी शराब के 96 पव्वे बिना लाइसेस के परिवहन करते पाया जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
थानाधिकारी भीम ने केशरसिंह पिता श्री दीपसिंह रावत उम्र 43 साल निवासी रूपा रेल कुकडा थाना भीम जिला राजसमंद द्वारा अपने कब्जे मे 55 पव्वे देषी शराब परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
थानाधिकारी दिवेर ने श्री किशोरसिंह पिता नारायणसिंह जाति रावत निवासी कुकडा थाना भीम जिला राजसमन्द द्वारा अपने कब्जे मे 48 पव्वे देषी शराब परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
थानाधिकारी देवगढ़ ने तारू पिता सोहन लाल जाति सालवी उम्र 29 वर्ष निवासी सग्राम पुरा देवगढ द्वारा अपने कब्जे मे 48 पव्वे देषी घुमर शराब के पव्वे रख परिवहन करना जो पुलिस जाप्ता को देख कर शराब फेक कर फरार हो जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
थानाधिकारी देवगढ़ ने मोहनलाल पिता माधुराम सालवी उम्र 38 साल निवासी सडक का बाडीया मियाला देवगढ द्वारा अपने कब्जे मे 70 पव्वे देषी घुमर शराब परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
थानाधिकारी केलवा ने छगनलाल पिता तुलसाराम भील उम्र 61 साल निवासी आत्मा कुवारिया थाना केलवा द्वारा द्वारा अपने कब्जे में अवैध देषी शराब रखना पाया गया जिसकी मात्रा 52 पव्वे शराब पाई जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
थानाधिकारी केलवा ने महेन्द्र पिता थावरा जाति भील उम्र 25 साल निवासी धोलामगरा थाना राजनगर द्वारा अपने कब्जे में अवैध देषी शराब रखना पाया गया जिसकी मात्रा 54 पव्वे शराब पाई जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
थानाधिकारी श्रीनाथजी मंदिर ने श्री योगेश पिता मदनलाल मीणा निवासी नाथुवास नाथद्वारा जिला राजसमन्द द्वारा 04 लीटर अवैध हथकड शराब कब्जे मे रख परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
थानाधिकारी श्रीनाथजी मंदिर ने श्री भंवरलाल पिता छगनलाल माली निवासी उबा गणेशजी नाथद्वारा द्वारा 04 लीटर अवैध हथकड शराब कब्जे मे रख परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
थानाधिकारी श्रीनाथजी मंदिर ने श्री किशनलाल पिता अम्बालाल गमेती निवासी निचली ओडन नाथद्वारा द्वारा 02 लीटर अवैध हथकड शराब कब्जे मे रख परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
थानाधिकारी श्रीनाथजी मंदिर ने श्री हरिलाल पिता उदयलाल गायरी निवासी उपली ओडन नाथद्वारा द्वारा 02 लीटर अवैध हथकड शराब कब्जे मे रख परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
थानाधिकारी रेलमगरा ने श्री किशनसिंह पिता रतनसिंह जाति राजपुत उम्र 60 साल निवासी दामोदरपुरा थाना रेलमगरा जिला राजसमंद द्वारा 10 लीटर अवैध हथकड शराब कब्जे मे रख परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना पर काकंरोली पर प्रार्थी श्री लेहरू लाल पिता लक्ष्मी लाल जाति भील उम्र 24 साल निवासी बागडोला थाना काकंरोली जिला राजसमंद ने विरूद्व गोपी लाल पिता नामालुम द्वारा जाते हुये का रास्ता रोक गाली गलोच व मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी लच्छी राम पिता रमालाल जाति भील निवासी हालेला थाना दिवेर जिला राजसमंद ने विरूद्व दुस्यंत सिंह पिता भानु सिह रावत निवासी राज्यावास 2 प्रभु लाल पिता चुनिलाल सालवी निवासी मादा की बसी द्वारा मारपीट अपहरण अगवा कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी श्री कैलाशचन्द्र पिता मोहनलाल जी जाति खटीक उम्र 52 साल निवासी गिलुण्ड थाना रेलमगरा जिला राजसमंद ने अज्ञात अभियुक्त द्वारा रात के समय में प्रार्थी के मकान के ताले तोडकर गहने व रूपये ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
पुलिस थाना दिवेर पर प्रार्थी श्री नारायणसिह पिता श्री राजुसिह उम्र 30 साल निवासी भण्डोतो का गुडा थाना दिवेर जिला राजसमन्द ने राजुसिंह की अचानक कुई मे गिरने से मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है।
महीला पुलिस थाना पर प्रार्थीया श्रीमती नमीरा बानु पत्नी श्री युसुफ खान पठान, पुत्री श्री उस्मान खान पठान, उम्र 24 वर्ष, निवासी माणक चौक, राजगर, तहसील व जिला राजसमन्द ने विरूद्व 1. युसुफ खान पठान पिता श्री अब्दुल गफार खान पठान, उम्र वयस्क, 2 अब्दुल गफार खान पठान पिता श्री जान मोहम्मद, उम्र वयस्क,3 श्रीमती मुमताज बेगम पत्नी श्री अब्दुल गफार खान पठान, उम्र वयस्क,4. सद्दाम खान पठान पिता श्री अब्दुल गफार खान पठान, उम्र वयस्क, निवासीयान नेहरू नगर, कोटड़ी, जिला शाहपुरा द्वारा दहेज की माग कर शारिरीक व मानसिक रुप से प्रताडीत कर स्त्रीधन हडपकर व धोका देकर घर से निकाल देना एव दुसरा विवाह कर लेने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
पुलिस थाना काकंरोली पर प्रार्थी श्री कैलाष पिता श्री सोहन जी जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी महासतियो की मादडी पुतिस थाना कांकरेाली राजसंमद ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी कि मोटर साईकिल चोरी करके ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी श्री शान्तिलाल पिता चेनाराम जी जाति मेघवाल आयु 24 वर्ष निवासी दाता निवास झूठा का गुडा पुलिस थाना चारभुजा तहसील गढबोर, जिला राजसमन्द ने वाहन मोटरसाईकिल संख्या आर. जे. 30 एस एल 0456 स्पेलेण्डर प्रो काला रंग हिरो कम्पनी का वाहन को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है। धारा 107-151 व 109 सी0आर0पी0सी में गिरफतार व्यक्ति:-
थानाधिकारी राजनगर ने 1 श्री गणपतसिंह पिता शिवसिंह जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी नया कुआ पीपरडा थाना राजनगर 2 श्री वक्की श्रीमली पिता गिरीश जी जाति ब्राहम्ण उम्र 19 साल निवासी पिपलान्त्री को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।
थानाधिकारी देवगढ़ ने 1. नरेन्द्रसिह पिता प्रेमसिह जाति रावत उम्र 18 साल निवासी सोहनगढ़ थाना देवगढ़ 2. प्रवीणसिह पिता प्रताबसिह जाति रावत उम्र 20 साल निवासी सोहनगढ़ थाना देवगढ़ जिला राजसमन्द को लोक शांती भग के आरोप में गिरपतार किया। जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम:-
थानाधिकारी कुंवारिया ने शंकरलाल पिता रूपा जी नायक को 19/54 आबकारी अधिनियम में गिरपतार किया।
थानाधिकारी राजनगर ने श्री किशनलाल पिता भज्जाराम जाति भील उम्र 21 साल निवासी सुन्दरचा थाना राजनगर को प्रकरण संख्या 137/24 धारा 19/54 आ0अधी0 में गिरपतार किया।
थानाधिकारी राजनगर ने श्री चिराग पालीवाल पिता सुन्दलाल जाति ब्राहम्ण उम्र 25 साल निवासी मोरवड थाना राजनगर को प्रकरण संख्या 84/24 धारा 452, 427, 323, 34 भादस में गिरफतार किया गया।
थानाधिकारी काकंरोली ने बंजरग लाल वैरागी को प्रकरण संख्या 45/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफतार किया गया।
थानाधिकारी देवगढ़ ने मोहललाल पिता माधुराम जाति सालवी उम्र 38 साल निवासी सडक का बाडिया मियाला पुलिस थाना देवगढ जिला राजसमन्द को प्रकरण संख्या 120/2024 में गिरफतार किया गया।
थानाधिकारी भीम ने केशरसिंह पिता श्री दीपसिंह रावत उम्र 43 साल निवासी रूपा रेल कुकडा थाना भीम जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 98/2024 में गिरफतार किया गया।
कुल 15 प्रकरण पुलिस द्वारा कार्यवाही के दर्ज कर 165 लीटर शराब जब्त 1500 लीटर वाश नष्ट तथा 14 व्यक्ति गिरफतार किये गये तथा आबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही में 1 कार्यवाही करते हुये 3000 लीटर वाश एवं 5 भट्टिया नष्ट की गई।
2 टैक्ट्रर ट्रोली मय अवैध बजरी खनन करने पर जब्त कर खनिज विभाग के जिम्मे किया।
4 लाख रूपये नकद बस में बैठ कर अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर राशी को किया जब्त आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता के मध्यनजर जिले में निम्न कार्यवाहीयां की गई है जो इस प्रकार है:-
थानाधिकारी देलवाड़ा नेे नेगडिया टोल नाके पर ट्रावेल्स बस को चैक करने पर राधेश्याम पिता मांगीलाल गुर्जर उम्र 29 साल निवासी सिमाल थाना कुंवारीया जिला राजसमन्द के कब्जे में 4 लाख रूपये अपने कब्जे मंे रख परिवहन करने पर नकदी जब्त कर मालखाना प्रभारी के सिपुर्द की।
थानाधिकारी चारभुजा ने गश्त व लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दोरान एक टैक्ट्रर मय ट्रोली में चालक भुरालाल पिता भेरा गायरी निवासी गुजोल थाना नाथद्वारा एवं अनिल द्वारा टैक्ट्रर मय ट्रोली में अवैध रूप से बजरी खनन कर भर ले जाते हुये को रोक कर टैक्ट्ररो के कागजात चाहे जाने पर नही होने से टैक्ट्रर मय ट्रोली कांे जब्त कर खनिज विभाग के सिपुर्द की गई है।
थानाधिकारी नाथद्वारा व आबकारी विभाग ने अज्ञात अभियुक्तो द्वारा दुघपुरा थाना नाथद्वारा क्षेत्र की पहाडियों में अवैध शराब निर्माण के उपकरण व लगभग 3000 लीटर वाश नष्ट एवं 5 शराब बनाने की भट्टिया नष्ट की।
थानाधिकारी नाथद्वारा ने रोडी लाल पुत्र कजोडी लाल उम्र 27 वर्ष निवासी धोला पायरा लालमादडी को अवैध रूप से 4 लीटर देशी शराब व विजय कुमार पुत्र भरत कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी करोली ढाणा थाना देलवाडा को 5 लीटर देशी शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज कर जब्त की शराब ।
थानाधिकारी राजनगर ने श्री किशनलाल पिता भज्जाराम जाति भील उम्र 21 साल निवासी सुन्दरचा थाना राजनगर को 10 लीटर देशी शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज कर जब्त की शराब ।
थानाधिकारी कुंवारिया ने रामलाल पिता कालु जी भील निवासी घाटी थाना कुंवारियां को 10 लीटर देशी शराब व शंकर लाल पिता रूपा जी जाति नायक निवासी काबरी थाना कुंवारिया को 10 लीटर देशी शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज कर जब्त की शराब।
थानाधिकारी काकंरोली ने श्री महेन्द्र सिह पिता राम सिंह निवासी गुडली थाना कांकरोली को 10 लीटर देशी शराब व श्री नरेन्द्र टाक पिता भवर लाल जाति टाक निवासी मोही थाना कांकरोली को 11 लीटर देशी शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज कर जब्त की शराब।
थानाधिकारी रेलमगरा ने श्री राम सिह पिता भैरूसिह जाति राजपुत उम्र 45 साल निवासी पीपली डोडियान पुलिस थाना रेलमगरा को 17 लीटर देशी शराब व किशन सिंह पुत्र रतन सिंह राजपुत निवासी दामोदर पुरा थाना रेलमगरा को 1500 लीटर वाश नष्ट व 20 लीटर शराब जब्त अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज कर जब्त की शराब।
थानाधिकारी भीम ने केशरसिंह पिता श्री दीपसिंह रावत उम्र 43 साल निवासी रूपा रेल कुकडा थाना भीम जिला राजसमंद को 10 लीटर देशी शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज कर जब्त की शराब।
थानाधिकारी दिवेर ने श्री किशोरसिंह पिता नारायणसिंह जाति रावत निवासी कुकडा थाना भीम जिला राजसमन्द को 9 लीटर देशी शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज कर जब्त की शराब।
थानाधिकारी देवगढ़ ने तारू पिता सोहन लाल जाति सालवी उम्र 29 वर्ष निवासी सग्राम पुरा देवगढ को 9 लीटर देशी शराब व मोहनलाल पिता माधुराम सालवी उम्र 38 साल निवासी सडक का बाडीया मियाला देवगढ को 13 लीटर देशी शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज कर जब्त की शराब।
थानाधिकारी आमेट ने शम्भु लाल पुत्र भंवर लाल उम्र 40 वर्ष निवासी अणेरी थाना आमेट को 17 लीटर देशी शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज कर जब्त की शराब।
थानाधिकारी केलवाड़ा ने भंवर लाल पुत्र रूपा राम भील निवासी बेरीडांग जैतारण थाना केलवाडा को 10 लीटर देशी शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज कर जब्त की शराब।
भजन गायक अनूप जलोटा व रोनू मजूमदार की जुगलबन्दी को प्रांशुल चतुरलाल के तबले की संगत मिली तो संगीतमयी शाम हुई रोशन
भजन सम्राट अनूप जलोटा के ऐसी लागी लगन... व अच्युत्तम केशवम के भ...
प्रतीक जैन
खेरवाडा. जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व राजीव ...
माईनिंग में है रोजगार और करियर के नए अवसर
उदयपुर 23 फरवरी। खनन क्षेत्र में तकनीकी नवाचार और स्थिरता के प्रति जागरूकता बढ़ाना के उद्देश्य से माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के...
उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर दृष्टि की अध्यक्ष डॉ. दृष्टि छाबड़ा ने आज एनआईसीसी सैलून में फायर एंड आइस फेशियल की विशेष ट्रेनिंग और डेमो दिया। इस प्रशिक्षण सत्र में उदयपुर के विभिन्न...
प्रबुद्धजन सम्मेलन में सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने की शिरकत
राजसमंद। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने रविवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शिरकत करते हुए प्रध...
उदयपुर स्थित शिल्पग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में पद्मश्री सम्मान प्राप्त अनूप जलोटा पधारे,जहां युवा हास्य कवि रोहित बंसल एवं एनिमेटर एकेडमी के डायरेक्टर लक्षित कोठारी ने भेंट की...