उदयपुर। राजपूत महासभा संस्थान, उदयपुर संभाग के तत्वाधान में स्वर्गीय सायर देवी चौहान की स्मृति में दूसरे रक्तदान शिविर भटियानी चोहह्टा स्थित भट्टमेवाड़ा का नोहरे में आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में सभी बड़े बुजुर्ग और युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान राजपूत महासभा संस्थान के संगठन सचिव लोकराज सिंह ने बताया की 60 यूनिट रक्तदान किया गया है साथ ही महासचिव प्रदीप सिंह भाटी ने भी रक्तदान किया। उन्हेांने बताया कि आगे भी राजपूत समाज रक्तदान करता रहेगा। इस दौरान शेर सिंह राठौड़, जसपाल सिंह सिसोदिया, हर्षवर्धन सिंह भाटी, पृथ्वी सिंह, जय सिंह पवार, उदयपुर न्यूज़ के संपादक मनु कुमार राव, यशपाल सिंह, मनोहर सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रीतम सिंह, जगन्नाथ सिंह, और सचिव हितेंद्र सिंह राठौड़ मौजूद रहे।