उदयपुर, 12 अगस्त। गोगुंदा स्थित मगन ज्ञान मंदिर में समणी निर्देशिका डॉ ज्योति प्रज्ञा, समणी मानसपज्ञा के सान्निध्य में घोर तपस्वी मुनि सुखलाल स्वामी के नाम से संचालित विद्यालय सुख बाल मंदिर उच्च प्राथमिक के बच्चों की उपस्थिति में रक्षाबंधन का कार्यक्रम बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर डॉ समणीज्योति प्रज्ञा जी ने बच्चों को रक्षाबंधन के महत्व को बताते हुए भाई और बहन को प्रेम के साथ रहना चाहिए झूठ कभी मत बोलो बच्चों सच्चाई को तो लो बच्चों अच्छाई को छू लो बच्चों इस प्रकार बच्चों को कविता के माध्यम से प्रेरणा देते हुए प्रेम से रहने को कहा समणी मानस प्रज्ञा ने बच्चों को भाई बहनों के साथ कैसे रहना चाहिए थोड़ी मस्ती थोड़ा प्यार के साथ भी अपनत्व होना चाहिए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती खुशबू जैन, दिव्यान जैन,शिव लाल मेघवाल तथा सुनीता तेली, सुनीता खटीक, निधि कोठारी मंजू तेली हितांशु तेली आदि की उपस्थिति रही ज्ञानशाला प्रशिक्षक तारा जैन मोना पोरवाल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं बच्चों के द्वारा डांस भाषण गौरव रोहित आदि ने भी छोटे-छोटे उदाहरण प्रस्तुत की कार्यक्रम का संचालन समरी मानस प्रज्ञा ने किया।
राखी की उमंग नन्हे मुन्नों के संग
