उदयपुर । सुरों की मण्डली द्वारा अशोका पैलेस स्थित मधुश्री ऑडिटोरियम में आगामी रविवार को दोपहर 1 बजे से आयोजित “रफ़ी – कल भी और आज भी” #एक शाम रफ़ी साहब के नाम – कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतु संस्थापक मुकेश माधवानी की अध्यक्षता में शाम 4 बजे आयोजन समिति की बैठक आयोजित हुई.
श्री माधवानी ने उपस्थित कार्यकारी टीम सदस्यों से अब तक की तैयारियों का जायज़ा लिया.
बैठक में कार्यक्रम संयोजक पं. पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय”प्रेमी”से बिन्दुवार रिपोर्ट प्राप्त करके विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया. कैलाश केवलिया को साउंड, निखिल माहेश्वरी को मंच सज्जा, नूतन वेदी व चेतना जैन को मंच संचालन की जिम्मेदारी दी गई। चंद्रप्रकाश जैन व चंद्रप्रकाश गंधर्व द्वारा दिये गए सुझाव कि एक व्यक्ती को मुखडा व दो अंतरे गाने का मौका दिया जाए, को करतल ध्वनी से स्वीकार किया गया। वीनू वैष्णव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में संयोजक पं. पुरूषोत्तम शाकद्वीपीय”प्रेमी”, सह-संयोजक महेंद्र चावला, श्रीमती नूतन बेदी, चेतना जैन, नारायण सालवी, इंजि. चन्द्र प्रकाश जैन, निखिल महेश्वरी, कैलाश कैवल्या, श्रीमती वीनू वैष्णव,चंद्र प्रकाश गंधर्व, विष्णु वैष्णव भी उपस्थित थे.