उदयपुर 14 नवम्बर / जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से आयोजित बाल मेेले का शुभारंभ सोमवार को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, प्राचार्य प्रो. सरोज गर्ग, डाॅ. बलिदान जैन, डाॅ. रचना राठौड, सुभाष बोहरा, डाॅ. भवानीपाल सिंह राठौड ने किया। महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रा अध्यापकों ने परिषदों के माध्यम से मेले में चाट, पानी, पतासे, बेकरी, फ्रूट चाट, चाय, गर्म पकोडी, राबडी, पीजा की स्टाल के साथ विभिन्न प्रतियोगिता की भी दुकाने विद्यार्धियों द्वारा लगाई गई जिसका सभी ने लाभ उठाया।
इस अवसर पर कुलपति कर्नल प्रोफेसर एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि बल मन को समझ कर उनको सही दिशा की ओर प्रेरित करने की आवश्यकता है। भावी जीवन की आधारशिला निर्माण हेतु सभी परिस्थितियों को सजाने और उसके अनुरूप कार्य करने की सोच विकसित करने से ही विद्यार्थियों को सही दिशा मिल पाएगी। बाल मेले के माध्यम से भावी शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार की स्टाल प्रस्तुत कर वास्तविक जीवन की अर्थ आधारित क्रय विक्रय की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष अनुभव किया । मेले में एमएड,बीएड,बीएड सी डी, बीए बी एड,बी एस सी बीएड डी एल एड विभागों के छात्र अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
डॉ अमी राठौड़, डॉ सुनीता मुरडिया अध्यक्ष, डाॅ. राजन सूद, दिलीप सिंह चैहान, डाॅ. अपर्णा श्रीवास्तव, डाॅ. अनिता कोठारी, डाॅ. रोहित कुमावत के साथ कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।