“में हूँ डॉन “ कार्यक्रम होगा यादगार उदयपुर के संगीत प्रेमियों के लिये : मुकेश माधवानी

उदयपुर। आज सुरों की मण्डली के एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर्स की नटराज होटल में आवश्यक बैठक हुई, जिसमें सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में चर्चा की गई.

सुरों की मंडली के संस्थापक और संरक्षक श्री मुकेश माधवानी की अध्यक्षता में इस बैठक में आगामी कार्यक्रम को सुनियोजित तरीके से सफल बनाने के विषय में चर्चा की गई, जिसमें कार्यकारिणी के 15 सदस्यों ने भाग लिया.

श्री माधवानी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कार्यक्रम को सुनियोजित करने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है. वर्तमान में त्योहारों में व्यस्तता को देखते हुए श्री अमिताभ के जन्मदिन 11 अक्टूबर पर शाम 5 बजे मण्डली के सदस्यों द्वारा केक सेरेमनी द्वारा अपने चहेते महानायक को  शुभकामनाएं  देते हुए उनका जन्मदिन समारोह मनाएंगे तथा 13 अक्टूबर रविवार को  शाम 4 बजे  अशोका पैलेस के मधुश्री ऑडिटोरियम में सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी के जन्मदिन पर उन्हीं पर फिल्माए और उनके द्वारा गाए गीतों पर आधारित कार्यक्रम “मैं हूँ – डॉन…” धमाकेदार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

प्रोग्राम डायरेक्टर ईश्वर जैन “कौस्तुभ” के अनुसार इस संगीतमय समारोह में सुर साधकों द्वारा एकल और युगल गीतों की प्रस्तुति दी जाएंगी, जिनकी रिहर्सल परसों शुक्रवार शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगी.

गठित टीमों को उनकी ज़िम्मेदारियां दे दी गई है. इस बैठक में श्री माधवानी, कैलाश कैवल्या, महेन्द्र चावला, एकार्थ पुरोहित, मयूर, शिशुपाल,  हरीश भाटिया, निखिल माहेश्वरी, निधि, वीनू वैष्णव, नूतन वेदी, कौस्तुभ, पुष्कर गौड़ तथा श्री गोपाल गोठवाल ने भाग लिया.

सह संयोजक निखिल महेश्वरी ने उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद दिया ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!