महिलाओं में स्वास्थ्य संबंधी विषय पर परिचर्चा आयोजित

उदयपुर 25 जून। अकेडमी ऑफ वेल बिंग सोसायटी द्वारा एक दिवसीय परिचर्चा में महिलाओं में हार्मोन परिवर्तन एवं स्वास्थ्य बदलाव विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कमला कंवर रानी एवं सोसायटी अध्यक्ष प्रो विजयलक्ष्मी चौहान द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ।
डॉ कमलाकंवर रानी ने उद्बोधन में महिलाओं में माहवारी के पूर्व हार्मोन परिवर्तन एवं स्थायित्व एवं मेनोपॉज के पश्चात पुनः हार्मोन में बदलाव आदि के समय शारीरिक एवं मानसिक स्थितियों  को समझाया तथा महिलाओं के प्रश्नों का समाधान भी किया। 40 वर्ष बाद एक बार स्वास्थ्य परीक्षण को अनिवार्य बताया एवं प्रथम संतान के लिए उपयुक्त आयु 22 वर्ष एवं द्वितीय संतान की 28 वर्ष बताईl
युवा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ। प्रीति मल्होत्रा ने महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की बात कही, परीक्षण को अनिवार्य बताया और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की बात पर बल दियाl  डॉ वर्षा शर्मा द्वारा प्रकाशित वेल विंग सोसाइटी के जनरल का प्रकाशन करवाया गयाl  डॉ सिम्मी जैन लेखिका, डॉ अंजू गिरी मनोवैज्ञानिक चिकित्सक का विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने हेतु सम्मान किया गया। सीमा राठौड़ द्वारा गीत प्रस्तुत किया गयाl
महिलाएं किसी से कम नहीं – प्रोफ़ेसर चौहान
प्रो चौहान ने कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं है। जब महिलाएं बीज को प्रस्फुटित और पल्लवित कर रही हैं तो अपनी संतान को अच्छे संस्कारों से पल्लवित और पुलकित करें। हम विश्व गुरु हैं तो हम पाश्चात्य देशों का अनुकरण न करें। सोसायटी सचिव डॉ अल्पना सिंह ने हर्षोल्लास और खुशी के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों को आवश्यक बताया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!