महिला-शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 22.07.2022 को लकडवास व प्रेरणा पब्लिक सेकेंडरी स्कुल, बडगाव में महिला-शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। जिसमें नोडल अधिकारी श्रीमती चेतना भाटी पुलिस उप अधीक्षक महिला अनुसंधान प्रकोष्ठ उदयपुर द्वारा शिविर में बालिकाओं को कानूनी जानकारी देते हुये, सर्टिफिकेट वितरित किये गये। लकडवास शिविर में लेडी पेट्रोल टीम की सदस्य पुष्पा म.कानि.2920 व मोनिका म.कानि.2886 द्वारा आत्मरक्षा के विशेष गुर सिखाये गये व प्रेरणा पब्लिक सेकेंडरी स्कुल, बडगाव में लेडी पेट्रोल टीम की सदस्य भावना म.कानि.2916 तथा मीनाक्षी म.कानि.2888 द्वारा आत्मरक्षा के विशेष गुर सिखाये गये। दोनो शिविरों में करीब 350 बालिकाओं ने भाग लिया। शिविर में स्काउट गाईड की पदाधिकारी विजय लक्ष्मी जी और मार्कोस अकादमी के श्री मांगीलाल सालवी विशेष सहयोग रहा। प्रेरणा पब्लिक स्कुल के डायरेक्टर सीपी रावल ने इस शिविर को आज के समय की जरूरत बताया व कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अनुसूया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!