उदयपुर सेक्टर नंबर 3 मैं महिला मंडल के चुनाव संपन्न हुए पुष्कर गुरु साधना केंद्र मैं संपन्न चुनावों में श्रीमती सुशीला पोरवाल अध्यक्ष श्रीमती भगवती मेहता सेक्रेटरी व भारती सेठ उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु जैन कोषाध्यक्ष उपसचिव शकुंतला सिसोदिया स-कोषाध्यक्ष रेनू आचलिया धर्म प्रचार मंत्री सुशीला खमेसरा सह धर्म प्रचार मंत्री कुसुम झगड़ावत संगठन मंत्री अंचही कावड़िया स- संगठन मंत्री मधु झगड़ा वत सांस्कृतिक मंत्री नमिता मेहता स सांस्कृतिक मंत्री अनिता भाणावत चुने गए .
इस आशय की सूचना पर श्रीमती पोरवाल एवं श्रीमती मेहता ने संयुक्त रूप से दी वह बताया कि करोना काल के चलते काफी समय से चुनाव लंबित थे पिछले दिनों साधारण बैठक में चुनाव संपन्न कराए गए संरक्षक के रूप में श्रीमती प्रेम देवी लोडा चुनी गई सभी चुनिंदा पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई श्रावक समिति के अध्यक्ष आनंदीलाल जैन उपाध्यक्ष सोहनलाल भाणावत व सचिव शांति लाल लोडा ने सभी 11 पदाधिकारियों को दुपट्टा माला एवं गुलदस्ते से महावीर भवन में स्वागत किया इस मौके पर अध्यक्ष आनंदीलाल जैन ने कहा कि धर्म एवं सामाजिक गतिविधियों में महिलाओं की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता इसलिए उनका संगठन काफी महत्वपूर्ण है उन्होंने सभी चयनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए समाज के कार्यों में गति देने एवं अधिकाधिक धर्म ध्यान करने की अपील की सबको समिति के सचिव शांति लाल लोड़ा ने भी स्वागत करते हुए सभी को अपने-अपने पदों पर विशिष्ट कार्य करने का अनुरोध किया निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती कमला हरकावत के लंबे कार्यकाल की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं उनके कार्यकाल में हुए विशिष्ट कार्यों का विवेचन भी किया अध्यक्षा पोरवाल ने कहा कि उनके शेष रहे सभी कार्यों को मैं गति प्रदान करने का सार्थक प्रयास करूंगी इस मौके पर एक स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया धन्यवाद की रस्म अदायगी श्रीमती मधु झगड़ावत ने की.