घर घर संपर्क कर कावड यात्रा में सम्मिलित होने हेतु दिया जा रहा निमंत्रण
भगवान श्री महाकालेश्वर की दसवीं कावडयात्रा, 25 जुलाई, 2022, सोमवार को
उदयपुर 21-7-2022। श्री महाकालेश्वर कावड यात्रा समिति के अध्यक्ष के.के.शर्मा, संयोजक मोहनलाल साहू, महिला संयोजक श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती चन्द्र कांता मेनारिया, श्रीमती भावना शर्मा, श्रीमती कविता शर्मा, श्रीमती रूपाली पालीवाल, श्रीमती संगीता व्यास, श्रीमती मंजु त्रिपाठी, श्रीमती अनुपमा गौड, हिम्मतलाल नागदा व कार्यकर्ताओं ने आयड स्थित गंगोदभव कुण्ड पर कावड यात्रा व शोभा यात्रा हेतु चल रही तैयारियों में हाथ बटाते हुए कावड तैयार करने मंे लगे हुए है।
इस अवसर पर कावड यात्रा समिति के अध्यक्ष के.के.शर्मा ने बताया कि कावड यात्रा हेतु व्यापक स्तर तैयांरिया की जा रही है जिसमें शहर के देवालयो में पोस्टर व बैनर लगाकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहअआ है, वही कावड यात्रा के कार्यकर्ताओं द्वारा जन जन में पेम्पलेट वितरित कर कावड यात्रा हेतु भाग लेने हेतु आव्हान किया जा रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि इस अवसर गोकुलपुरा स्थित प्रमुख उद्योगपति श्री सत्यनारायण जी चौधरी को कावड यात्रा में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया । यह जानकारी श्री राजेश पुर्बिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।