– राजस्थान के बाहर इस योजना में इलाज करने वाला गुजरात का दूसरा हॉस्पिटल
– उदयपुर के चौधरी हॉस्पिटल में लगेगी प्रतिमाह ओपीडी सेवाएं
उदयपुर 25 नवम्बर । राजस्थान के लोगों को अपने बेहतर इलाज के लिए आर जे एच एस योजना के तहत गुजरात में भी निःशुल्क इलाज प्राप्त करने की सुविधाएं शुरू हो गई है । अहमदाबाद के मरेंगो सिम्स हॉस्पिटल में इस योजना के तहत आने वाले रोगियों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। इसके साथ ही उदयपुर के चौधरी हॉस्पिटल में प्रत्येक माह इसकी ओपीडी लगेगी जहां चिकित्सा विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सिम्स हॉस्पिटल के डॉ मुकेश शर्मा, डॉ सिद्धार्थ मवाणी, डॉ विकास पटेल ने बताया कि सिम्स हॉस्पिटल देश के नामचीन हॉस्पिटल में शुमार है। 350 बेड के साथ विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं यहां उपलब्ध है। एन ए बी एच प्रमाणित जे सी आई/ यू एस ए प्रमाणित अहमदाबाद के एक मात्र हॉस्पिटल है। अब यहाँ राजस्थान सरकार की अपनी जनता को दी जाने वाली आर जे एच एस योजना के तहत निःशुल्क चिकित्सा इलाज की सुविधाएं उपलब्ध होगी। सिम्स हॉस्पिटल में न्यूरो, किडनी, लिवर, हार्ट, बेनमेरो, कैंसर, ब्रेन स्टोक सहित सभी बीमारियों का विशिष्ट चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जाता है।