भूमि पूजन के साथ टाउनहाॅल में भव्य श्याम दरबार का निर्माण शुरु

-4 जून को होगी श्री खाटू भजन संध्या
उदयपुर। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से 4 जून को यहां टाउन हाॅल प्रांगण में होने वाले सातवें भव्य श्री श्याम महोत्सव में सजने वाले बाबा श्याम के दरबार का निर्माण बुधवार को भूमि पूजन के साथ शुरु हो गया। दरबार 61 फीट उंचा होगा जिसमें 22 फीट पर बनने वाले तोरणद्वार के बीच प्रभु श्याम विराजेंगे।
श्री श्याम मित्र मंडल के सुनील बंसल ने बताया कि टाउनहाॅल में बुधवार को सुबह महोत्सव स्थल पर ष्याम गंगाजल का छिडकाव कर पूर्ण वैदिक रीति रिवाज से पंडित जगदीश चैबीसा ने भूमि पूजन करवाया। इसके साथ ही श्याम मंच निर्माण कार्य षुरु हो गया। इस मौके पर श्री श्याम मित्र मंडल के श्याम सुंदर गोयल, राजेश गोयल, शुभम गर्ग, सुनील बंसल, कैलाश गर्ग, मुकेश चैबीसा, सुरेंद्र अग्रवाल, बालमुकुन्द पीति, सीपी बंसल और श्रीकृष्ण मोहता सहित बडी संख्या में श्रद्वालु महिला पुरुश उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि टाउनहाॅल के विषाल प्रांगण में 80 फीट लंबा, 40 फीट चैडा तथा 61 फीट उंचा मंच बनाया जा रहा है। बंसल ने बताया कि भजन संध्या 4 जून को रात 8 बजे से प्रभु ईच्छा तक चलेगी। इस बार भजन संध्या में अपने भजनों की सरिता बहाने के लिए जयपुर से प्रख्यात भजन गायक कुमार गिरिराज और आयुश सोमानी, फतेहाबाद से नरेश नरसी, सोनीपत से भगवान दीक्षित और जयपुर से निजाम एंड पार्टी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि महोत्सव में भव्य निशान यात्रा विशेष आकर्षण होगी। इसके अलावा इत्र वर्षा, बाबा का अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग, फूलों की होली और विशाल भंडारा भी विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!