चप्पे—चप्पे पर पुलिस तैनात, दो दिन तक इंटरनेट किया बंद
-सुभाष शर्मा
उदयपुर, संवाद सूत्र। राजस्थान के भीलवाड़ा जिला मुख्यालय के बड़ला चौराहे पर गुरुवार दोपहर दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने फायरिंग कर समुदाय विशेष के एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस की नाकाबंदी के बावजूद हत्यारे पकड़ में नहीं आए। इस घटना में घायल युवक को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसके परिजन धरना देकर बैठ गए। उन्होंने शव लेने से पहले अपनी शर्ते प्रशासन के समक्ष रखी हैं। बताया गया कि घायल युवक घटना में मृत युवक का छोटा भाई है। इधर, अजमेर संभागीय आयुक्त ने माहौल खराब हो, इसके लिए समूचे भीलवाड़ा जिले में अगले 48 घंटे तक इंटरनेट पर रोक लगा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शहर के बड़ला चौराहे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो बाइकों से वहां आए चार हमलावरों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। जिसमें हुसैन कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय इब्राहिम पठान की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई 22 वर्षीय इमामुद्दीन उर्फ टोनी घायल हो गया। इस घटना से अफरा—तफरी का माहौल बन गया था। पुलिस ने नाकाबंदी कर हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह फरार हो गए। दोनों घायलों को तत्काल महात्मा गांधी जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इब्राहिम पठान को मृत घोषित कर दिया गया। इधर, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू का कहना है कि घटना के समय इमामुद्दीन उर्फ टोनी और इब्राहिम पठान उर्फ भूरा बड़ला चौराहे होकर हरणी महादेव की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान हमलावरों ने उन पर 3 राउंड फायरिंग की। एक गोली इब्राहिम पठान को लगी, जिसकी मौत हो गई। जबकि टोनी घायल हो गया। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
समुदाय विशेष में गुस्से, अस्पताल में की तोड़फोड़
इस घटना को लेकर समुदाय विशेष में बेहद गुस्सा है। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिजनों के साथ समुदाय के लोग पहुंचे तथा उन्होंने जिला अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद अस्पताल में पुलिस बल बढ़ाया गया। तोड़फोड़ करने वालों को पुलिस ने खदेड़ दिया। बाद में परिजन अस्पताल में धरना देकर बैठ गए।
चर्चित तापड़िया हत्याकांड से जोड़ा जा रहा है यह गोलीकांड
बताया गया कि यह गोलीकांड मई महीने में आदर्श तापड़िया की हत्या के चर्चित मामले का बदला बताया जा रहा है। जिन युवकों पर यह गोलीबारी की गई, वे तापड़िया की हत्या के आरोपित रह चुके हैं और हमलावर भी तापड़िया परिवार के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल तथा आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
घायल को जयपुर किया जा सकता है शिफ्ट
बताया जा रहा है कि गोलीकांड में घायल युवक टोनी को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है। इसके लिए तैयारी की जा चुकी हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
परिजनों की मांग 50 लाख मुआवजा और एक सरकारी नौकरी
फायरिंग में मृत इब्राहिम पठान के परिजनों की मांग है कि वह जब तक शव नहीं उठाएंगे, जब तक जिला प्रशासन मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने का आश्वासन नहीं दे देती।