भारतीय संस्कृति एवं कला को जीवित रखना हमारी जिम्मेदारी – प्रो. सारंगदेवोत

वेल बीईंग सोसायटी का 16वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया
उभरते युवा कलाकारों ने गजल, गीत, नृत्य से किया मंत्रमूग्ध
उदयपुर 08 नवम्बर / अकादमी ऑफ  वेल बीइंग सोसायटी का 16वां स्थापना दिवस महाराणा कुंभा संगीत परिषद् के सभागार मंें  ‘‘ खुशहाली के लिए सांस्कृतिक संध्यॉ ’’ का आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्थापक प्रो. विजय लक्ष्यी चौहान ने बताया कि 11 नवंबर 2007 में स्थापित हुई अकादमी ऑफ वेल बीइंग समाज में मानसिक स्वास्थ्य एवं मानव खुशहाली के लिए समाज में विभिन्न मनोवैज्ञानिकों और शोधार्थियों के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य कर रही है कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन एवं डॉ. लेनी नागदा की गणपति वंदना से हुई तत्पश्चात सर्वसम्मति से संरक्षक पद पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत का मनोनयन किया एवं उनको शॉल, पगड़ी, उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया, डॉ. अजय चौधरी ने प्रोफेसर सारंगदेवोत का जीवन परिचय एवं अभिनंदन पत्र का वाचन किया। अकादमी की सलाहकार प्रोफेसर कल्पना जैन ने स्वागत उद्बोधन दिया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे कलाकारों का उपरना एवं शॉल द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर कनिका शर्मा का राजस्थान उच्च शिक्षा आयोग में सदस्य निर्वाचित होने पर विशेष सम्मान किया गया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य उपाध्यक्ष कला मुनेत एवं अन्य वरिष्ठ सदस्य मीना गौर नफीसा हातमी का भी स्वागत अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात देश के ख्यातनाम गजल गायक डॉ. प्रेम भंडारी गजलों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही एडवोकेट  डॉ.देवेंद्र हिरण ने अपनी गायकी से सबका मन मोह लिया इसके बाद हितेश गंधर्व एवं शिवांगिनी भट की युगल प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए तो वही विलास एवं किरण जानवे दंपत्ति ने मुसीबत भरा मधुचंद्र मूकाभिनय के माध्यम से हनीमून पर जाने वाले नवविवाहित जोड़ों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया तो वही कार्यक्रम के अंत में डॉ लेनी नागदा के लोकनृत्य ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रोफेसर सारंगदेवोत ने अपने मुख्य आदित्य उद्बोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति एवं कला को जीवित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। वेलबीइंग एक बहुत गहरा शब्द है जिसके माध्यम से हम समाज में खुशहाली की कल्पना ही नहीं करते बल्कि दूसरे व्यक्तियों को भी प्रसन्न रखते हैं और समाज में खुशहाली लाने का काम वेलबीइंग जैसी संस्थाओं के माध्यम से कर पा रहे हैं।  आभार ज्ञापन अकादमी की सचिव डॉ.अल्पना सिंह ने किया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. लोकेश जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर अकादमी की कोषाध्यक्ष अनीता तलेसरा, संयुक्त सचिव अर्चना गोलवलकर ,कार्यकारिणी सदस्य  डीएस सिसोदिया , डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान , डॉ.वर्षा जोशी, डॉ.वीनस व्यास, डॉ. तरूण श्रीमाली, कृष्णकांत कुमावत सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
समारोह में उभरते कलाकारों को शॉल, उपरणाा ओढा कर सम्मानित किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!