भीलवाड़ा,14 जनवरी। तीन दिवसीय भीलवाड़ा महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को स्पिक मैके द्वारा विश्व प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना तानिया सक्सेना ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संयोजक श्री कैलाश पालिया ने बताया कि तानिया सक्सेना ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भूमि को प्रणाम किया। उन्होंने शिव स्वरूप अर्धनारीश्वर की प्रस्तुति देते हुए शिव के विभिन्न स्वरूपों को साकार किया। इसके पश्चात भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को जीवंत कर दिया। साथ ही नाट्य शास्त्र में वर्णित नौरस में रौद्र, अद्भुत, श्रृंगार, हास्य, भय, करुण, वीर, विभत्स रसों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को हस्त मुद्राएं सिखायी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ राजेश गोयल, एसडीएम डॉ पूजा सक्सेना, डीएसओ निरमा विश्नोई, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रमा पचिसिया ने किया।
भीलवाड़ा टैलेंट हंट में लोकल टैलेंट ने दिखाया दम
भीलवाड़ा, 14 जनवरी। धूम धाम से मनाए जा रहे भीलवाड़ा महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को राजेंद्र मार्ग विद्यालय ग्राउंड व चित्रकूट धाम में भीलवाड़ा लोकल टैलेंट हंट कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हो रहे गायन, वादन, नृत्य, मिमिक्री और स्टैंडअप कॉमेडी में सभी आयु वर्ग के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
इस दौरान सभी वर्गों के दर्शन भी मौजूद रहे, जिन्होंने सभी प्रस्तुतियों का आनंद उठाया और खूब सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ राजेश गोयल, एसीईओ जिला परिषद सुश्री नेहा छीपा, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री महावीर कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।