भगवान श्री महाकालेश्वर की दसवीं कावडयात्रा 25 जुलाई, 2022, सोमवार को

महाकाल कावड यात्रा हेतु. श्री बोहरा गणेश जी को पीले चावल अर्पित कर आमंत्रित किया
उदयपुर 14-7-2022 । श्री महाकालेश्वर कावड यात्रा समिति द्वारा आज प्रथम पूज्य श्री बोहरागणेश जी म. को कावड यात्रा समिति के सदस्य श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती चित्रा मेनारिया, श्रीमती ऋतु दुबे, श्रीमती मीना शर्मा, श्रीमती चन्द्रकान्ता मेनारिया, श्रीमती वंदना जोशी, श्रीमती भगवती मेनारिया एवं श्रीमती कुसुम शर्मा द्वारा आगामी 25 जुलाई, 2022, सोमवार को निकाली जाने वाली कावड यात्रा की सफलता हेतु पीले चावल व पत्रक अर्पित कर कावड यात्रा में पधारने का न्यौता दिया गया । इस अवसर पर मंदिर में न्योता देने के पष्चात् अच्छे वर्षा की कामना के साथ भजन कीर्तन किये गये एवं वहां उपस्थित भक्तगणों को कावड यात्रा में भाग लेने हेतु निमंत्रण दिया गया ।
इस अवसर कावड यात्रा समिति के संयोजक मोहनलाल साहु, उप संयोजक भंवरलाल चौधरी, उपाध्यक्ष हिम्मतलाल नागदा, महामंत्री लक्ष्मीकान्त जोशी विक्रम मेनारिया सहित कई कावड यात्रा समिति के सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने स्थानीय कॉलोनियों, श्री गणपति विहार, श्री विनायक नगर, शारदा नगर, जयश्री कॉलोनी, पायडा आदि क्षैत्रो में पीले चावल व पत्रक देकर कावड यात्रा में भाग लेने हेतु निवेदन किया गया । यह जानकारी श्री राजेश पुर्बिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!