भगवान धन्वन्तरी पूजा अर्चना के साथ आरोग्य सप्ताह का समापन

प्रतापगढ़, 27 अक्टूबर। रविवार को राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय किला रोड़ प्रतापगढ़ के आयुर्वेद के आदि प्रवर्तक भगवान धन्वन्तरी की पूजा अर्चन कर 17 से 23 अक्टूबर तक चल रहे आरोग्य सप्ताह के आयोजन का समापन किया गया।

धन्वन्तरी जयन्ती पर्व पर आयोजित आरोग्य सप्ताह के तहत पंचवटी अभियानस्वास्थ्य जागरुकता विद्यालय में छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य चर्चावरिष्ठ नागरीकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं मौसमी बिमारियोंआहार विहार एवं दिनचर्या ऋतुचर्या पर परिचर्चा का आयोजन चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा किया गया।

जिला आयुर्वेद चिकित्सालय विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि भगवान धन्वन्तरी की पूजा विठ्ठल जी महारा द्वारा संपादित की गई। इस अवसर पर सहायक निदेशक डॉ.दिलीप सिंह चन्द्रावतवरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ग्रेड प्रथम डॉ. मुकेश कुमार शर्मावरिष्ठ चिकित्मा अधिकारी डॉ. भगवान सिंह सिसौदियाचिकित्सा अधिकारी डॉ. मनिषा मीणानर्सिग स्टॉफ में रामकन्या रावतसोमेश्वर निनामाजीवनलाल पारगीमोनिका शर्माप्रतिभा जोशीकला मीणाकचरूलाल मीणापरिचारक अरुण व्याससुनिल निनामाशुभम् राठौर (मसाजर)नटवरलाल शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!