उदयपुर 14 जून। बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को आंचलिक प्रबन्धक मनोज श्रीवास्तव की उपस्थिति में उदयपुर क्षेत्र में अपने खुदरा व्यापार केन्द्र का शुभारंभ किया। यह नया केंद्र खुदरा क्षेत्र में ऋण की जरूरतों को पूरा करेगा। इस केंद्र द्वारा गृह ऋण, वाहन ऋण, व्यक्तिगत ऋण और संपत्ति पर ऋण शीघ्रता से उपलब्ध कराया जाएगा। इस केंद्र से उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और डूंगरपुर की 12 शाखाओं के ग्राहकों को लाभ होगा तथा ऋण का अनुमोदन त्वरित और परेशानी मुक्त होगा।
बेंक ऑफ़ इंडिया ने किया खुदरा व्यापार केंद्र का शुभारंभ
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2022/06/14-06-02-BOI.jpeg)